Dhanbad News : आइटीआइ धनबाद : टपकती छत, सीलन भरी दीवारों के बीच तकनीकी शिक्षा लेना मुश्किल

टेंडर के दो माह बाद भी शुरू नहीं हुआ नवीकरण का काम

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 9, 2025 1:18 AM
an image

चार करोड़ रुपये की लागत से आइटीआइ धनबाद को नया रूप देने की योजना पर अभी तक अमल शुरू नहीं हो पाया है. 13 मई को भवन प्रमंडल द्वारा टेंडर खोला गया था, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी कैंपस के किसी भी हिस्से का नवीकरण कार्य शुरू नहीं हो पाया. इस देरी से न केवल संस्थान की छवि प्रभावित हो रही है, बल्कि छात्रों व शिक्षकों को भी काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. छतों से टपकता पानी, दीवारों पर सीलन और खराब मशीनें तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही हैं. सवाल उठता है कि जब समयबद्ध निर्माण का दावा निविदा में किया गया था, तो फिर कार्य की शुरुआत में यह लापरवाही क्यों. संस्थान में एक हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे है.

बदबू के बीच प्रशिक्षण लेना मुश्किल :

टेंडर में स्पष्ट समयसीमा, फिर भी शुरू नहीं हुआ कार्य :

30 साल बाद होना है संस्थान का नवीकरण :

छात्रों की मांग: जल्द शुरू हो कार्य :

संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि वे आधुनिक संसाधनों और साफ-सुथरे वातावरण में तकनीकी शिक्षा लेना चाहते हैं. लेकिन हालात इससे उलट हैं. उन्होंने जिला प्रशासन व भवन प्रमंडल से जल्द कार्य शुरू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version