Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम. इस वर्ष बीटेक के 18 विषयों में 1210 सीटों पर होगा नामांकन

आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने इस वर्ष से शुरू हो रहे बीटेक के शैक्षणिक सत्र के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है. बीटेक और ड्यूल डिग्री के 18 विषयों में कुल 1210 सीटें होंगी.

By ASHOK KUMAR | April 25, 2025 2:25 AM
feature

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने इस वर्ष से शुरू हो रहे बीटेक के शैक्षणिक सत्र के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है. नये सत्र में शुरू हो रहे बीटेक और ड्यूल डिग्री के 18 विषयों में कुल 1210 सीटें होंगी. सबसे अधिक 139 सीटें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग में हैं. वहीं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 131, केमिकल इंजीनियरिंग में 55, सिविल इंजीनियरिंग में 69, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 123, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 124, इंजीनियरिंग फिजिक्स में 31, पर्यावरण इंजीनियरिंग में 48, माइनिंग इंजीनियरिंग में 90, माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग में 56, मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में 45, मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग में 55, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में 90, बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग और एमबीए इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट (ड्यूल डिग्री) में 60, अप्लाइड जियोलॉजी और अप्लाइड जियोफिजिक्स में 21-21, केमिकल साइंस (बीएस-एमएस) और फिजिकल साइंस (बीएस-एमएस) में 26-26 सीटें हैं.

कुछ विषयों में नामांकन के लिए विशेष शर्तें

आइआइटी आइएसएम ने माइनिंग इंजीनियरिंग, माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग, और इंटीग्रेटेड एम.टेक (अप्लाइड जियोलॉजी/अप्लाइड जियोफिजिक्स) में नामांकन के लिए कुछ विशेष शर्तें निर्धारित की हैं. इन कोर्सों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए. इसके लिए सरकारी पंजीकृत चिकित्सक से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. वहीं पीडब्ल्यूडी (पर्सन विद डिसएबिलिटी) श्रेणी के उम्मीदवार इन कोर्सों में आवेदन नहीं कर सकते. माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए दृष्टि क्षमता (विज़ुअल एक्युटी) के मानकों का भी पालन आवश्यक है. जिन उम्मीदवारों की केवल एक आंख से दृष्टि है, उन्हें भूमिगत कार्य की अनुमति नहीं होगी. इस सत्र से शुरू हो रहा पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री प्रोग्राम (बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग और एमबीए इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट) आइआइटी आइएसएम और आइआइएम मुंबई द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा. यह कोर्स फिलहाल आइआइटी आइएसएम धनबाद में संचालित होगा, जबकि भविष्य में इसका संचालन आइआइएम मुंबई के एंगुल में बन रहे नए परिसर में किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version