IIT ISM धनबाद की बड़ी उपलब्धि, वैज्ञानिकों ने विकसित की है मेथनॉल बनाने की ये नयी तकनीक

IIT ISM Dhanbad: आइआइटी आइएसएम के वैज्ञानिकों ने मेथनॉल बनाने की पर्यावरण-अनुकूल तकनीक विकसित की है. केमेस्ट्री एंड केमिकल बायोलॉजी विभाग के प्रो सुमंता कुमार पाधि और रिसर्च स्कॉलर अमन मिश्रा ने नयी तकनीक खोजी है. हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड और बाइकार्बोनेट से मेथनॉल बनाने की प्रक्रिया पर आधारित नवीन शोध और तकनीक को पेटेंट मिला है. यह शोध कार्बन कैप्चर और उपयोग के क्षेत्र में एक टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक की दिशा में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | August 6, 2025 5:20 AM
an image

IIT ISM Dhanbad: धनबाद-आइआइटी आइएसएम के केमेस्ट्री एंड केमिकल बायोलॉजी विभाग के वैज्ञानिकों ने रिसर्च के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इस विभाग के शिक्षक प्रो सुमंता कुमार पाधि और रिसर्च स्कॉलर अमन मिश्रा ने मेथनॉल बनाने की पर्यावरण-अनुकूल नयी तकनीक विकसित की है. इस तकनीक को भारत सरकार द्वारा पेटेंट प्रदान किया गया है. यह तकनीक जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निबटने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है. शोध में वर्णित प्रक्रिया के अनुसार, वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड और बाइकार्बोनेट को अलग करके उन्हें हाइड्रोजनीकरण की प्रक्रिया से मेथनॉल में परिवर्तित किया जाता है.

ऐसे काम करती है यह प्रक्रिया


इस प्रक्रिया की सबसे खास बात यह है कि इसमें वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग किया जाता है, जो कि एक प्रमुख ग्रीनहाउस गैस है. कार्बन डाइऑक्साइड को पहले वायुमंडल से कैप्चर किया जाता है, फिर उसे बाइकार्बोनेट के साथ मिलाकर प्रतिक्रिया योग्य माध्यम में बदला जाता है. इसके बाद हाइड्रोजन गैस की सहायता से उसे नियंत्रित ताप और दाब में उत्प्रेरकों की मदद से मेथनॉल में परिवर्तित किया जाता है.

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु, राजकीय सम्मान के साथ नेमरा में हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम जोहार कहने उमड़ा जनसैलाब

जैव ईंधन और रासायनिक कच्चा माल है मेथनॉल


मेथनॉल एक उपयोगी जैव-ईंधन और रासायनिक कच्चा माल है. इसका प्रयोग ऊर्जा उत्पादन, रसायन निर्माण और ईंधन में होता है. यह प्रक्रिया न केवल वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों को बढ़ावा देती है, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को घटाने में भी मददगार है. कुल मिलाकर, यह शोध कार्बन कैप्चर और उपयोग के क्षेत्र में एक टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक की दिशा में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: ‘आदेश के बावजूद क्यों नहीं लागू हुई पेसा नियमावली?’ झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी ये जानकारी

ये भी पढ़ें: Success Story: महिला समूह से मिली आर्थिक ताकत, मंईयां सम्मान के पैसे से बढ़ा हौसला, ऐसे लखपति बन गयीं सावित्री

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version