IIT ISM Dhanbad: कौन हैं संबीत परीजा, जिनके स्टार्टअप ’73 स्ट्रिंग्स’ को मिली 55 मिलियन डॉलर की फंडिंग?
IIT ISM Dhanbad: आईआईटी आईएसएम धनबाद के पूर्व छात्र संबीत परीजा के स्टार्टअप को 55 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है. 73 स्ट्रिंग्स एआई पावर्ड फाइनेंशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है. संबीत इसके संस्थापक और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं.
By Guru Swarup Mishra | February 27, 2025 7:20 AM
IIT ISM Dhanbad: धनबाद-इनोवेशन और इन्वेंशन के क्षेत्र में आईआईटी आईएसएम के पूर्व छात्रों ने अपनी अलग ही पहचान बनायी है. संस्थान के छात्रों के कई स्टार्टअप ने देश और दुनिया में बेहतर मुकाम हासिल कर लिया है. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. इस प्रतिष्ठित के क्लब में अब 2014 बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के पासआउट छात्र संबीत परीजा अपने स्टार्टअप 73 स्ट्रिंगस के साथ शामिल हुए हैं. इस एआइ-पावर्ड फाइनेंशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म 73 स्ट्रिंग्स ने सीरीज बी फंडिंग में शानदार 55 मिलियन डॉलर (लगभग 455 करोड़ रुपये) जुटाये हैं. उन्हें फंडिंग करने वाले प्रमुख कंपनियों में गोल्डमैन सैचे, ब्लैक स्टोन, गोलूब कैपिटल, हैमिल्टन लेन और ब्रैडमैन वेंचर्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं.
क्या कहते हैं संस्थापक और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर संबीत परीजा?
संस्थापक और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर संबीत परीजा ने कहा कि यह फंडिंग महज एक वित्तीय समर्थन नहीं, बल्कि नवाचार को गति देने वाला इंधन है. 73 स्ट्रिंगस के जरिए वे निजी पूंजी बाजारों में एआई-संचालित वैल्यूएशन मॉनिटरिंग और डेटा एक्सट्रैक्शन सॉल्यूशंस के माध्यम से क्रांति ला रहे हैं. उनके लैंग्वेज मॉडल और एडवांस्ड पोर्टफोलियो इंटेलिजेंस के साथ, वे उद्योग के लिए सबसे स्मार्ट और अनुकूलित टूल्स बना रहे हैं. यह निवेश उन्हें एआइ की सीमाओं को और आगे बढ़ाने की शक्ति देगा, जिससे उनके क्लाइंट्स को अभूतपूर्व गति, सटीकता और पारदर्शिता मिलेगी.
73 स्ट्रिंग्स क्या करती है?
यह एक उभरती हुई फिनटेक कंपनी है, जो एआइ-संचालित डेटा संग्रह, मॉनिटरिंग और वैल्यूएशन सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है. यह कंपनी अपने ग्राहकों को वित्तीय संपत्तियों का विश्लेषण, मूल्यांकन और निगरानी करने में सक्षम बनाती है. इससे लेन-देन अधिक कुशल और सटीक हो जाते हैं.
संबीत परीजा की यात्रा
आईआईटी आईएसएस से पढ़ाई करने के दौरान संबीत परीजा स्टूडेंट प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर भी रहे थे. उनके करियर में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं रही हैं. उन्होंने 2018 में 73 स्ट्रिंग्स की स्थापना की थी.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .