आईआईटी आईएसएम धनबाद की बड़ी उपलब्धि, चार वर्ष में 12 वैज्ञानिकों के 23 आविष्कारों को मिला पेटेंट
आईआईटी आईएसएम धनबाद ने सत्र 2018-19 से 2022-23 के बीच रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चार वर्ष में 12 वैज्ञानिकों के 23 आविष्कारों को पेटेंट मिला है.
By Guru Swarup Mishra | April 15, 2024 11:13 PM
धनबाद, अशोक कुमार: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईआईटी आईएसएम) धनबाद ने सत्र 2018-19 से 2022-23 के बीच रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस अवधि में संस्थान के 23 आविष्कारों को पेटेंट मिला, जबकि पेटेंट के 46 आवेदनों का पेपर प्रकाशित किया चुका है. जानकारों के अनुसार, अगले चरण में उन्हें पेटेंट मिलने की संभावना है. बताते चलें कि इस अवधि में आईआईटी आईएसएम की ओर से 110 आविष्कारों के पेटेंट के लिए आवेदन दिये गये थे. इनमें से 41 आविष्कार अभी भी प्रतीक्षारत हैं. सबसे अधिक पेटेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकों के आविष्कारों को मिला है. इसके अलावा पर्यावरण इंजीनियरिंग विज्ञान, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के साथ केमेस्ट्री विभाग भी इस उपलब्धि में शामिल है. 2018 से 2023 के बीच संस्थान को मिले 22 पेटेंट में से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो प्रदीप कुमार साधु के 14 आविष्कारों को पेटेंट मिला हैं. इनमें 10 आविष्कार उन्होंने अकेले किया है, जबकि चार आविष्कार उन्होंने टीम के साथ मिल कर किया है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .