Dhanbad News : प्रो डीपी मिश्रा ने ””माइनिंग वर्ल्ड रशिया 2025” भारतीय दल किया नेतृत्व

मास्को में आयोजित हुआ माइनिंग वर्ल्ड रशिया 2025

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:36 AM
an image

आइआइटी आइएसएम के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के प्रो डीपी मिश्रा ने 23 से 25 अप्रैल तक मास्को में आयोजित ””माइनिंग वर्ल्ड रशिया 2025”” प्रदर्शनी में भाग लिया. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत के खनन उद्योगों व शोध संस्थानों से जुड़े 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रो. मिश्रा ने भारतीय खनन क्षेत्र की उपलब्धियों और नवाचारों को वैश्विक मंच पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. उन्होंने 25 अप्रैल को मास्को स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित बिजनेस-टू-बिजनेस बैठक में भी भाग लिया. इसमें भारतीय प्रतिनिधियों और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. प्रो मिश्रा ने सेंट पीटर्सबर्ग स्थित ””एम्प्रेस कैथरीन द्वितीय सेंट पीटर्सबर्ग माइनिंग यूनिवर्सिटी”” का भी दौरा किया. वहां उन्होंने यूनिवर्सिटी के रेक्टर और डीन के साथ शैक्षणिक सहयोग बढ़ाने के लिए बैठक की. इस दौरान छात्र और शिक्षक विनिमय कार्यक्रम, संयुक्त शोध परियोजनाएं और पीएचडी कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण समझौते पर बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि प्रो. मिश्रा के इस दौरे से आइआइटी आइएसएम और एसपीएमयू के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सुदृढ़ हुआ है. संस्थान के वैश्विक विस्तार में यह अहम कदम माना जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version