बंगाल के चालान पर धनबाद में हो रहा सफेद बालू का काला धंधा, कीमत प्रति हाइवा 40-45 हजार
Illegal Business of Sand in Dhanbad: धनबाद जिले में बालू का अवैध खेल खूब फल-फूल रहा है. तेजी से इसकी कीमतें भी बढ़ती जा रहीं हैं. एक हाइवा की कीमत 40 से 45 हजार रुपए तक पहुंच गयी है.
By Mithilesh Jha | February 28, 2025 5:47 AM
Illegal Business of Sand|धनबाद, मनोहर कुमार : पांड्रा-बेजरा को छोड़ कर धनबाद जिले में एक भी बालू का वैध घाट नहीं है. इसके बावजूद बालू माफिया जिले की विभिन्न नदियों, घाटों से हर दिन बे-रोक-टोक धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे हैं. धनबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर हर दिन सैकड़ों हाइवा व हजारों ट्रैक्टर व 407 वाहन बालू ढोते देखा जा सकता है. सूचना के मुताबिक ना सिर्फ ग्राम पंचायत, बल्कि बंगाल व अन्य दूसरे जिलों के चालाना पर भी सर्वाधिक बालू का अवैध उठाव टुंडी, पूर्वी टुंडी व निरसा क्षेत्र के बेजरा, पोलकेरा, घुरनीबेड़ा, सिजुआ, सररा, मैथन, पंचेत नदी घाट व महुदा के तेलमच्चो घाट से की जा रही है. जिससे राज्य सरकार को हर माह लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. एक अनुमान के मुताबिक जिले में हर दिन सैकड़ों हाइवा व हजारों ट्रैक्टर अवैध बालू की खपत व तस्करी हो रही है. यहां बालू की कीमत हर सप्ताह बढ़ रही है.
24 से बढ़कर 45 रुपये सीएफटी हुआ बालू
धनबाद में बालू की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. 24 से बढ़कर 45 रुपये सीएफटी बालू ब्लैक मार्केट में मिल रहा है. रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के मुताबिक बंगाल से भी बालू धनबाद आ रहा है.बंगाल के बालू में चालान तो होता है. लेकिन, जिस थाना से बालू का ट्रक गुजरता है, वहां टोकन मनी देना पड़ता है. इसके कारण बालू की कीमत दो गुणी हो जाती है. बालू की कीमत बढ़ने से रियल एस्टेट प्रभावित हुआ है. कई प्रोजेक्ट के काम बंद हो गये हैं तो कई धीमी गति से चल रही है. बालू के कारण प्रोजेक्ट कॉस्ट बढ़ गया है, लेकिन, आज भी तीन साल पहले की दर पर फ्लैट की बिक्री हो रही है.
और सब का हिस्सा होता है फिक्स
बालू के इस अवैध कारोबार में खनन विभाग, परिवहन कार्यालय व स्थानीय पुलिस-प्रशासन के मिलीभग से इनकार नहीं किया जा सकता है. धंधे से जुड़े लोग बताते है कि इसमें सभी का हिस्सा फिक्स होता है. जो हर माह उन्हें वेतन की तरह बालू तस्करों के सिंडिकेट के द्वारा पहुंचा दिया जाता है. यही कारण है कि बालू तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं होती है. कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है.
अहले सुबह 3 से 7 व शाम 4 से रात 11 बजे तक होता है बालू का उठाव
सूचना के मुताबिक झरिया क्षेत्र यानी भौंरा जहाजटांड, कालीमेला, सुदामडीह, बिरसा पुल, अमलाबाद, गोवसाला व टासरा दामोदर नदी घाट स हर दिन अहले सुबह 3 से 7 बजे तक व शाम में 4 बजे से रात के 11 बजे तक अवैध रूप से बालू की निकासी होती है. जिसमें स्थानीय पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .