Dhanbad News: लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन द्वारा सोमवार को लोयाबाद सात नंबर में एक अवैध खनन स्थल की भराई करायी गयी. कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय नंदा सीआइएसएफ दल एवं लोयाबाद पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे. जेसीबी से मुहाने को मिट्टी डाल भराई करवा दी. मौके पर संजय नंदा ने कहा कि यह कोई अवैध मुहाना नहीं था. यहां पहले कोलियरी का बालू बंकर हुआ करता था. उस मुहाने में मोहल्ले की नाली का पानी जाता था. पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण मुहाने की मिट्टी बह गयी थी, जिससे उसका मुंह खुल गया था. उसकी भराई करवा दी गयी है. बताया जाता है कि रविवार को लोयाबाद सात नंबर के ग्रामीणों ने उक्त मुहाने की भराई की मांग को लेकर लोयाबाद थाना का घेराव किया था. ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन देकर बताया था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने अवैध माइंस खोली है, जिससे कोयले की निकासी की जा रही है. उक्त माइंस के चलते उनका घर भी धंस सकता है और जानमाल की क्षति हो सकती है. उसके बाद पुलिस ने कोलियरी प्रबंधन को उक्त मुहाने को भरने के लिए कहा था.
संबंधित खबर
और खबरें