Dhanbad News: प्रेम-प्रसंग में युवती ने युवक पर चलवाया चाकू, हालत गंभीर
सोमवार की देर रात दुमका के तालझरी थाना क्षेत्र निवासी सूरज दास (21) को देवघर में कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने बताया कि एक युवती उसे फोन पर लगातार धमकी देती थी.
By ASHOK KUMAR | June 11, 2025 1:54 AM
धनबाद.
सोमवार की देर रात दुमका के तालझरी थाना क्षेत्र निवासी सूरज दास (21) को देवघर में कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय पुलिस ने युवक को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी. युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल से एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. अस्पताल में सूरज के पिता मनोज दास व मौसा कुंभकरण दास ने बताया कि सूरज अपने रिश्तेदार के घर देवघर से आगे विशनपुर गया था. लौटने के दौरान देवघर शहर में उसपर अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से हमला कर दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसके गले व सीने में गंभीर चोट है.
एक लड़की दे रही थी हत्या की धमकी
मनोज दास ने एक युवती पर सूरज पर चाकू चलवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि दो साल पहले ही सूरज की शादी हुई थी. वह ट्रक चलाता है. उसका एक बच्चा भी है. बीते हफ्ते से एक पूजा नाम की लड़की लगातार फोन कर सूरज को हत्या की धमकी दे रही थी. वह लगातार लड़की को समझाने का प्रयास कर रहे थे, मगर युवती समझने को तैयार नहीं थी. गत बुधवार को युवती ने उन्हें फोन कर धमकी दी थी कि अगर वे सूरज को उससे बात करने नहीं देते है तो वह उसे जान से मार देगी. परिजनों ने मामले की शिकायत देवघर थाना में भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .