Dhanbad News: जनसंख्या वृद्धि देश-दुनिया के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती : शारदा सिंह

Dhanbad News: सिविल सर्जन कार्यालय में परिवार नियोजन पखवारा का उद्घाटन

By OM PRAKASH RAWANI | July 13, 2025 1:30 AM
an image

Dhanbad News: विश्व जनसंख्या दिवस पर शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में परिवार नियोजन पखवारा का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, डीटीओ डॉ सुनील कुमार, डीपीसी रेखा सिंह डीएएफ मनोवर आलम, पीएसआइ इंडिया के प्रेम कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 में परिवार नियोजन सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया. इसमें 10 सर्जन, नौ एएनएम, आठ सहिया और डेवलपमेंट पार्टनर पीएसआइ इंडिया शामिल हैं.

जनसंख्या नियंत्रण के लिए जनजागरूकता जरूरी

समारोह में जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि देश और दुनियां के समक्ष एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है. लगातार बढ़ती जनसंख्या से संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है. इससे पर्यावरण, स्वास्थ्य सेवाएं और आर्थिक विकास आदि प्रभावित हो रहे हैं. हमें जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने तथा सतत विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

सभी लोगों तक पहुंचायी जायेगी परिवार नियोजन की सेवा : सीएस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version