Indian Railways News: धनबाद के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. खासकर ओडिशा जाने वाले लोगों के लिए. भारतीय रेलवे ने ओडिशा और धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन को आगे भी चलाते रहने का फैसला किया है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन को मिला अवधि विस्तार
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने कहा है कि भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इस ट्रेन को 30 जून 2025 तक चलाया जायेगा.
रांची के रास्ते चलती है ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भुवनेश्वर से धनबाद के बीच 60 ट्रिप चलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), 1 मई 2025 से 29 जून 2025 तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन कुल 60 ट्रिप चलेगी.
2 मई से 30 जून तक धनबाद से चलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), 2 मई 2025 से 30 जून 2025 तक प्रतिदिन धनबाद से प्रस्थान करेगी. यहां से भी ट्रेन कुल 60 ट्रिप चलेगी.
समय सारणी और ठहराव में कोई बदलाव नहीं
इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पहले की तरह ही रहेंगे. इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. न तो अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गये हैं, न ही उसमें कोई कटौती की गयी है.
इसे भी पढ़ें
5 अप्रैल को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक करें
ये है झारखंड का ‘सर्वाधिक नक्सल प्रभावित’ जिला, नक्सलवाद के खात्मे की ये है विशेष रणनीति
झारखंड नेत्र सोसाइटी देश में बेस्ट, 500 सदस्यों वाले समूह में लगाातर तीसरी बार जीता पुरस्कार
बोकारो के मृत युवक के परिजनों को मिला 50 लाख मुआवजा, अस्थायी नौकरी भी, देखें Video