18 कोच के साथ चलेगी ट्रेन
इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के चार कोच, शयनयान श्रेणी के सात कोच, तृतीय वातानुकुलित श्रेणी के पांच और तृतीय वातानुकुलित श्रेणी के दो कोच होंगे. आने वाले दिन में कोच के अनुसार टिकट की बुकिंग शुरू होगी.
Also Read: झारखंड के वकीलों को CM हेमंत सोरेन देने वाले हैं तोहफा, 10 लाख रुपये तक का मिलेगा लाभ
क्या होता है एलएचबी कोच
यह कोच जर्मनी की एक कंपनी का नाम है जिसने इन कोचों को डिजाइन किया था. इसका पूरा नाम Linke Hofmann Busch है. इस कोच की खास बात ये है कि इसमें एंटी-टेलिस्कोपिक डिजाइन होता है. अगर गलती से कभी दो ट्रेनों के बीच टक्कर होती है तो इस कोच के डिब्बे एक-दूसरे के अंदर नहीं घुसते हैं. इससे यात्रियों के बचने का चांस अधिक रहता है. हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम होने के कारण इससे यात्रा करना ज्यादा आरामदायक रहता है. इसके अलावा इन कोचों में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं जैसे कि बायो-टॉयलेट, बेहतर वेंटिलेशन और इमरजेंसी विंडो आदि होती हैं.
16 जून से 20 जून तक रद्द रहेगी कई ट्रेनें
दक्षिण मध्य रेल के रेचनी रोड से बेलमपल्ली के बीच तीसरी लाइन बिछाने को लेकर ब्लॉक लिया गया है. इस कारण धनबाद, गोमो और बोकारो होकर चलने वाली ट्रेनें अलग‐अलग दिनों में रद्द रहेगी. 16 जून को 07005 सिकंदराबाद‐रक्सौल स्पेशल, 19 जून 07006 रक्सौल‐सिकंदराबाद स्पेशल, 16 से 18 जून तक 03253 पटना‐चर्लपल्ली स्पेशल, 18 जून को 07253 चर्लपल्ली‐पटना स्पेशल, 20 जून को 07256 चर्लपल्ली‐पटना स्पेशल शामिल हैं.
Also Read: NEET-UG 2025 : इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, झारखंड के 22 केंद्रों पर होगी परीक्षा, तैयारियां पूरी