रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा! धनबाद से मुंबई का सफर होगा आरामदायक

Indian Railways News: कोल्हापुर‐धनबाद‐कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगेगा. इससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ साथ यात्रा आरामदेह भी रहेगा.

By Sameer Oraon | April 29, 2025 1:19 PM
an image

धनबाद : धनबाद से महाराष्ट्र की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने ट्रेन संख्या कोल्हापुर‐धनबाद‐कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस ट्रेन नें आइसीएफ कोच की जगह अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाने का ऐलान किया है. चार जुलाई से कोल्हापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर‐धनबाद एक्सप्रेस और सात जुलाई से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11046 एलएचबी कोच लगेंगे.

18 कोच के साथ चलेगी ट्रेन

इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के चार कोच, शयनयान श्रेणी के सात कोच, तृतीय वातानुकुलित श्रेणी के पांच और तृतीय वातानुकुलित श्रेणी के दो कोच होंगे. आने वाले दिन में कोच के अनुसार टिकटŽ की बुकिंग शुरू होगी.

Also Read: झारखंड के वकीलों को CM हेमंत सोरेन देने वाले हैं तोहफा, 10 लाख रुपये तक का मिलेगा लाभ

क्या होता है एलएचबी कोच

यह कोच जर्मनी की एक कंपनी का नाम है जिसने इन कोचों को डिजाइन किया था. इसका पूरा नाम Linke Hofmann Busch है. इस कोच की खास बात ये है कि इसमें एंटी-टेलिस्कोपिक डिजाइन होता है. अगर गलती से कभी दो ट्रेनों के बीच टक्कर होती है तो इस कोच के डिब्बे एक-दूसरे के अंदर नहीं घुसते हैं. इससे यात्रियों के बचने का चांस अधिक रहता है. हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम होने के कारण इससे यात्रा करना ज्यादा आरामदायक रहता है. इसके अलावा इन कोचों में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं जैसे कि बायो-टॉयलेट, बेहतर वेंटिलेशन और इमरजेंसी विंडो आदि होती हैं.

16 जून से 20 जून तक रद्द रहेगी कई ट्रेनें

दक्षिण मध्य रेल के रेचनी रोड से बेलमपल्ली के बीच तीसरी लाइन बिछाने को लेकर ब्लॉक लिया गया है. इस कारण धनबाद, गोमो और बोकारो होकर चलने वाली ट्रेनें अलग‐अलग दिनों में रद्द रहेगी. 16 जून को 07005 सिकंदराबाद‐रक्सौल स्पेशल, 19 जून 07006 रक्सौल‐सिकंदराबाद स्पेशल, 16 से 18 जून तक 03253 पटना‐चर्लपल्ली स्पेशल, 18 जून को 07253 चर्लपल्ली‐पटना स्पेशल, 20 जून को 07256 चर्लपल्ली‐पटना स्पेशल शामिल हैं.

Also Read: NEET-UG 2025 : इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, झारखंड के 22 केंद्रों पर होगी परीक्षा, तैयारियां पूरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version