Indian Railways News: धनबाद-उत्तर पश्चिमी रेलवे के मोलीसर-चुरु स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण मोलिसर, जुहारपुरा, दिपलसर तथा चुरु स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे की ओर से सूचना जारी कर दी गयी है. 19 अप्रैल से सात जून तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस बीकानेर तक जाएगी
21 और 22 मई को 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली से चुरु के बदले रिंगस और फुलेरा होकर बीकानेर तक जाएगी. रिंगस व फुलेरा में अतिरिक्त ठहराव भी होगा. 25 और 26 मई को चलने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस मेड़ता रोड बाइपास होकर बीकानेर तक जाएगी. 22, 23, 26 और 27 मई को चलने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस बीकानेर से चुरु के बदले मेड़ता रोड बाइपास से फुलेरा और रिंगस होकर चलेगी. फुलेरा व रिंगस में अतिरिक्त ठहराव भी होगा.
हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस बीकानेर तक जाएगी
19 और 26 मई को चलने वाली 12371 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस रेवाड़ी व चुरु के बदले रेवाड़ी, रिंगस, फुलेरा व मेड़ता रोड बासपास होकर बीकानेर जाएगी. नरनौल, नीम का थाना, रिंगस, फुलेरा, मकराना, डेगाना व नागौर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा. 24 अप्रैल तथा एक, आठ 15 व 22 मई को चलने वाली 12372 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस बीकानेर से चुरु व रेवाड़ी के बदले मेड़ता रोड बाइपास से फुलेरा, रिंगस व रेवाड़ी होकर चलेगी. नौगौर, डेगाना, मकराना, फुलेरा, रिंगस, नीम का थाना व नरनौल में अतिरिक्त ठहराव होगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम