Dhanbad News : झारखंड रिफ्रैक्टरी मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन चिरकुंडा कार्यालय में मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के उद्योगपतियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. एमएसएमइ विभाग धनबाद के सहायक निदेशक सुजीत कुमार व अधिकारी कुणाल कुमार ने भारत सरकार के योजना के बारे में विस्तार से बताया. सहायक निदेशक सुजीत कुमार ने सूक्ष्म उद्योग के लिए क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी, क्लस्टर को बढ़ावा देने के लिए पुरानी नीति में किये गये आमूलचूल परिवर्तन, जेड सर्टिफिकेशन, ट्रेड फेयर सहित कई बातों की जानकारी दी. मौके पर एसोसिएशन के पन्ना लाल रक्षित, बजरंग जालान, ललन सिंह, श्रवण अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, संजीव मजूमदार, विश्वनाथ दास, अजय साव सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें