Dhanbad News : बैंकमोड़ फ्लाइओवर मरम्मत के दौरान वैकल्पिक मार्ग से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

उपायुक्त व एसएसपी ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 11, 2025 2:03 AM
feature

उपायुक्त माधवी मिश्रा व वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने शनिवार को बैंकमोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत के दौरान निर्धारित वैकल्पिक रूट का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने झारखंड मैदान मोड़, बरमसिया एफसीआई गोदाम, धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर के मार्ग पर अतिक्रमण दूर करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि फ्लाइओवर मरम्मत के दौरान वैकल्पिक मार्ग पर सुचारू यातायात व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को तीन शिफ्ट में काम चालू रखने व उसे ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अनुमंडल पदाधिकारी, ट्रॉफिक डीएसपी व अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया है. कहा कि मरम्मत के प्रथम चरण में फ्लाइओवर का एक भाग बंद रहेगा. जबकि दूसरे भाग से हल्के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी. एक पखवाड़ा के बाद कार्य प्रगति की समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद उपायुकत ने मटकुरिया से आरामोड़ तक बन रहे फ्लाइओवर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक व प्रकाश कुमार, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version