Dhanbad News: सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए नौ विशेषज्ञों ने दिया साक्षात्कार
यूरोलॉजी के लिए तीन, प्लास्टिक सर्जरी व न्यूरो सर्जरी के दो, गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी व इंडोनेटिक्स के एक-एक चिकित्सक हुए शामिल
By MANOJ KUMAR | April 10, 2025 2:28 AM
Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी के 10 विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए बुधवार को साक्षात्कार लिया गया. मेडिकल कॉलेज में हुए साक्षात्कार में अलग-अलग विभागों के नौ विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हुए. यूरोलॉजी के लिए सर्वाधिक तीन, प्लास्टिक सर्जरी व न्यूरो सर्जरी के दो-दो एवं गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी व इंडोनेटिक्स के एक-एक चिकित्सक ने साक्षात्कार दिया. दिन के 11 बजे मेडिकल कॉलेज स्थित प्राचार्य के चेंबर में साक्षात्कार शुरू हुआ. प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया के अलावा सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ सुनील कुमार, मेडिसिन के एचओडी डॉ यूके ओझा व डॉ एलबी टुडू के अलावा एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष कुमार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से साक्षात्कार लिया. दोपहर तीन बजे तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चली. सभी चिकित्सकों से दस्तावेज ले लिये गये हैं. उपायुक्त की स्वीकृति के बाद सुपर स्पेशियलिटी के लिए चयनित चिकित्सकों के नाम की घोषणा की जायेगी.
कार्डियोलॉजी समेत कई विभागों के लिए एक भी चिकित्सक नहीं पहुंचे :
एक मरीज पर 300 व अधिकतम डेढ़ लाख किया जायेगा भुगतान : सुपर स्पेशियलिटी के लिए नियुक्त चिकित्सकों को डीएमएफटी के जरिये बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल सुपर स्पेशियलिटी में ओपीडी सेवा बहाल करने की तैयारी है. ओपीडी में प्रति मरीज चिकित्सीय परामर्श प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को 300 रुपये भुगतान किया जायेगा. एक चिकित्सक को अधिकतम डेढ़ लाख रुपये माह में भुगतान किया जायेगा.
न्यूरोसर्जरी : डॉ वैभव कुमार, डॉ नवनीत कुमार जिंदल.
बोले प्राचार्य :
एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने कहा कि साक्षात्कार में कई विभाग के चिकित्सक शामिल हुए. वहीं कुछ महत्वपूर्ण विभाग के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल नहीं हुए. आशा है कि इस माह के चतुर्थ बुधवार को आयोजित होने वाले साक्षात्कार में अन्य विशेष विभाग के चिकित्सक साक्षात्कार में शामिल होंगे. जल्द ही साक्षात्कार में चयनित चिकित्सकों के नाम की घोषणा की जायेगी.
एसएनएमएमसीएच में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .