एसएनएमएमसीएच में संचालित पेन क्लिनिक में मरीजों को दर्द से राहत पहुंचाने के लिए नयी सुविधा शुरू की गयी है. इसके तहत सोमवार को पहली बार इंट्रासिनोवियल प्रोसीजर किया गया. इस जटिल प्रक्रिया को एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीयूष सिन्हा ने अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया उन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी, जो वर्षों से जोड़ों में तेज दर्द, अकड़न और सूजन जैसी समस्याओं से परेशान हैं. इससमें जोड़ के भीतर स्थित सिनोवियल कैविटी में दवा पहुंचाई जाती है. यह दवा सीधे उस स्थान पर असर करती है, जहां सूजन या दर्द होता है. यह प्रक्रिया आमतौर पर घुटने, कंधे, कोहनी या कलाई जैसे जोड़ों में की जाती है, जहां पर पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, रूमेटॉइड आर्थराइटिस या बर्साइटिस जैसी समस्याएं होती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें