धनबाद से चलायी जायेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन, इन तीर्थस्थलों के करायेगी दर्शन

IRCTC: आईआरसीटीसी 31 मई को धनबाद से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलायेगी. यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को सात ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और शिरडी की तीर्थयात्रा पर ले जायेगी. इस ट्रेन में स्लीपर और एसी कोच उपलब्ध हैं.

By Rupali Das | May 10, 2025 11:26 AM
an image

IRCTC: झारखंड से तीर्थयात्रा के लिये जाने वाले यात्रियों के लिये खुशखबरी है. आईआरसीटीसी की ओर से झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से सात ज्योतिर्लिंगों और द्वारका व शिरडी की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिये एक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन का 31 मई को धनबाद से चलेगी. जानकारी के अनुसार, आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिये भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलायेगा, जो 31 मई को धनबाद से रवाना होगी. यह ट्रेन यात्रियों को 13 दिनों की यात्रा में सात ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और साईं बाबा के दर्शन करायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन तीर्थस्थलों के करेंगे दर्शन

इस संबंध में आईआरसीटीसी के उप महाप्रबंधक एस जेराल्ड सोरेंग ने जानकारी दी कि भारत गौरव पर्यटन ट्रेन हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों से होते हुए जायेगी. इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन यात्रियों के लिये रूकेगी. यह यात्रा 12 रात और 13 दिनों की होगी. यात्रा के दौरान श्रद्धालु उज्जैन में श्री महालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी में साईं बाबा और नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे. यात्रा के दौरान भक्तों को पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का भी भ्रमण कराया जायेगा.

कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे

वहीं, इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिये प्रत्येक यात्री को स्लीपर क्लास के लिये 23575 रुपये और थ्री एसी के लिये 39990 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस ट्रेन में 490 स्लीपर और 240 थर्ड एसी की सीट उपलब्ध हैं, जिनमें से लगभग 200 सीटों पर रिजर्वेशन हो चुका है. ध्यान रखें कि ग्रुप में रिजर्वेशन कराने पर प्रति व्यक्ति 750 रुपये की छूट दी जायेगी. इस दौरान यात्रियों की यात्रा, ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्टस, यात्रा बीमा, ऑन बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी.

इसे भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रांची में मिलिट्री इंटेलिजेंस और एटीएस की छापेमारी, सेना की नकली वर्दी और कपड़े बरामद

नक्सल प्रभावित जिलों की लिस्ट से रांची और गुमला बाहर, केंद्र ने भेजा गृह सचिव और डीजीपी को पत्र

मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, लाभुकों को मिलेगी मार्च तक की बकाया राशि

झारखंड में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट, रोकथाम के लिए सभी एसपी को मिला टास्क

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version