Dhanbad News : कोयलांचल में सक्रिय हैं लोहा चोर, बीसीसीएल के वर्कशॉप व गोदाम हैं शॉफ्ट टार्गेट

चोरी के वाहनों को भी काट कर बेच देते हैं लोहा व अन्य सामान

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 11, 2025 1:01 AM
an image

कोयलांचल में ना केवल कोयले के अवैध धंधेबाजों की चांदी है, बल्कि यहां पर लोहा चोरों ने जड़ जमा लिया है. यहां इनका आसान टार्गेट कोल सेक्टर में बंद या बेकार पड़े कोल कंपनियों के उपकरण हैं. धीरे-धीरे कर ऐसे उपकरणों को काट कर स्थानीय गोदामों में डंप किया जाता है, फिर वहां से वाहनों द्वारा बाहर भेजा जाता है. कई जगह तो गला देने की भी व्यवस्था है. इस धंधे में कई क्षेत्र के लोग शामिल हैं. इस धंधे में बासेपुर के गोल्डेन की चमक कायम है, तो भागा के भाग्य खुले हैं. इधर, भूली आम बगान के भी कारनामें कम नहीं. स्थानीय स्तर पर इनकी सेटिंग इतनी जबरदस्त होती है, कि मामले का खुलासा शायद ही कभी होता है.

गायब हो गयीं ट्रॉली, अवशेष बचे हैं

कई गिरोह शामिल हैं इस धंधे में

लोहा चोरी के इस धंधे में कई गिरोह शामिल हैं. इनके लोग दिन में इलाके में घूमते रहते हैं और रात होते ही गैस कटर और सभी उपकरण लेकर पहुंच जाते हैं. पूरी रात लोहा, तांबा और अन्य कीमती धातु काट कर उसे विभिन्न लोहा गोदाम में बेच देते हैं.

ये स्थान हैं आसान टार्गेट

जानकारों के अनुसार चोरी की अधिक घटनाएं पुटकी, ईस्ट बसुरिया, भूली, तेतुलमारी, झरिया, भागा, लोदना, भौंरा, सुदामडीह, अलकडीहा, बरोरा, बाघमारा और कतरास में होती हैं. लोहा चोर कई बार दिन के उजाले में खदान में घुस जाते हैं और महंगे केबल काट लेते हैं. कुछ माह पहले ही एक बंद खदान में चोर घुस गये थे, पूरी रात पुलिस और सुरक्षा कर्मी पहरा देते रहे, पर एक भी चोर पकड़े नहीं गये.

जहां सबसे ज्यादा होती है खरीद-बिक्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version