Dhanbad News: आइएसएम के पूर्व छात्र संजीव कुमार सिंह बने एचसीएल के सीएमडी

Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम धनबाद के लिए बताया गर्व का क्षण

By MANOJ KUMAR | March 22, 2025 2:06 AM
an image

Dhanbad News: कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी (एसीसी) ने खान मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संजीव कुमार सिंह को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) का चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त किया है. संजीव कुमार सिंह आइआइटी आइएसएम के पूर्व छात्र हैं. श्री सिंह ने 1987 में बीटेक माइनिंग और 1989 में एमटेक (ओपन कास्ट माइन प्लानिंग) की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने अपना कॅरियर 1987 में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) में शुरू किया और विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए एनटीपीसी और एचसीएल में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रहे हैं. मार्च 2022 में, उन्होंने एचसीएल के डायरेक्टर (माइनिंग) का पद संभाला और खनन तकनीकों में नवाचार लाने में अहम भूमिका निभायी. उनकी नियुक्ति पर पैन आइआइटी एलुम्नाई के जनरल सेक्रेटरी अशोक कुमार ने इसे आइआइटी आइएसएम धनबाद के लिए गर्व का क्षण बताया. उन्होंने श्री सिंह के नेतृत्व में एचसीएल के परिचालन और नवाचार को नयी दिशा मिलने की उम्मीद जतायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version