ITI Dhanbad: आईटीआई धनबाद का होगा कायाकल्प, चार करोड़ से बदलेगी तस्वीर, तीन दशक बाद होगा रेनोवेशन

ITI Dhanbad: आईटीआई धनबाद का कायाकल्प होगा. 30 साल बाद संस्थान का रेनोवेशन किया जाएगा. इसके लिए चार करोड़ का फंड आवंटित किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | March 19, 2025 9:24 PM
an image

ITI Dhanbad: धनबाद, शोभित रंजन-औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) धनबाद का जल्द ही कायाकल्प होगा. झारखंड सरकार ने संस्थान के नवीनीकरण के लिए लगभग चार करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है. इससे संस्थान के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध होगा.

जर्जर हो गया है आईटीआई धनबाद


वर्षों पहले बना आईटीआई धनबाद के भवन का हाल बेहाल है. पुराना होने की वजह से भवनों में सीलन आ चुका था. कई जगहों पर भवन टूट भी चुके हैं. इस फंड से आईटीआई धनबाद में प्रशासनिक भवन, एवीटीएस के सभी वर्कशॉप, सभी मशीन वर्कशॉप , हाइटेक भवन, सीओई भवन, लाइब्रेरी, हॉस्टल, सड़क आदि का नवीनीकरण होगा. वहीं कक्षाओं का निर्माण, पुरानी कक्षाओं का नवीनीकरण किये जायेंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Sunita Williams News: कल्पना चावला की दुर्घटना से नासा ने ली थी सीख, बिना क्रू के लौटा था स्टारलाइनर

30 साल बाद होगा रेनोवेशन


जानकारी के अनुसार संस्थान का रेनोवेशन लगभग 30 साल बाद किया जा रहा है. अबतक इसका रखरखाव नहीं होने से संस्थान के भवन जर्जर हो चुके हैं. इसे लेकर आईटीआई धनबाद प्रबंधन की ओर से सरकार को कई बार पत्र लिखा गया था. अब फंड आवंटित होने से संस्थान के भवनों का जीर्णोद्धार होगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : एक थे आचार्य चाणक्य जिनके अपमान ने कराया नंद वंश का पतन और मौर्य वंश की स्थापना

1962 में हुई थी आईटीआई की स्थापना


धनबाद आईटीआई की स्थापना 1962 में हुई थी. यहां धनबाद के अलावा दूसरे जिलों से भी छात्र पढ़ने आते हैं. संस्थान की स्थापना के लगभग 33 साल बाद पहली बार नवीनीकरण किया गया था. इसके 30 साल के बाद अब दूसरी बार रेनोवेशन का काम होगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version