Dhanbad News : कतरास इलाके में जमाडा की ओर से सप्लाई होने वाला तोपचांची झील का पानी शनिवार को नहीं मिला. बताया जाता है कि 14 इंच पाइप शनिवार को गया पुल के समीप फट जाने से जलापूर्ति ठप हो गयी है. इसके कारण बकरीद में भी लोगों को पानी नहीं मिल सका. गया पुल के समीप रेलवे का काम चल रहा है, जिसके कारण जमाडा की पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी है. क्षतिग्रस्त पाइप से पानी गया पुल के सड़क मार्ग पर आ गया है. गया पुल में पानी जमाव के कारण लोगों को आवागमन में जहां असुविधा हो रही है, वहीं आम लोगों तक पानी मिला नहीं. इस 14 इंच की पाइप लाइन से कतरास कोयलांचल के तेतुलमारी, पांडेडीह, जीरो सीम, नया मोड़, सिजुआ, अंगारपथरा, जोगता, बाइस बारह, भदरीचक की एक बड़ी आबादी को पानी मिलता है.
संबंधित खबर
और खबरें