Dhanbad News : जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित होने से झरिया व पुटकी के आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को जलापूर्ति बाधित रही. इस कारण करीब 10 लाख की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी. जल संयंत्र केंद्र के कर्मियों ने बताया कि बुधवार की सुबह से ही जामाडोबा चार नंबर विद्युतापूर्ति केंद्र से बिजली बाधित रही. उसके कारण जलापूर्ति बाधित रही. शाम साढ़े छह बजे बिजली आयी, उसके बाद जलापूर्ति शुरू की गयी है. वहीं सोमवार को तीन घंटे, मंगलवार को तीन घंटे 40 मिनट तक जमाडा की बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सोमवार से ही झरिया व पुटकी के आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रही. इससे स्थानीय लोगों में जमाड़ा के प्रति आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी पर्व-त्योहार आने वाला होता है, तो बिजली व पानी की समस्याएं शुरू हो जाती है. बकरीद में पानी की आपूर्ति नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. जमाडा जल संयंत्र केंद्र के जल कार्य अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जलापूर्ति नहीं की जा रही है. बिजली आपूर्ति सुचारु होने के बाद जलापूर्ति शुरू हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें