Dhanbad News: बीसीसीएल विश्वकर्मा परियोजना के कोल डंप में करोड़ों का कोयला जलने के खिलाफ जमसं ने शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. जमसं के बीसीसीएल सुरक्षा कमेटी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि धनसार कोलियरी प्रबंधन भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए कोयले में लगी आग को बुझाने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है. इस पर जमसं नेताओं ने प्रबंधन के प्रति नाराजगी जतायी. कहा कि विश्वकर्मा परियोजना के कोलडंप में करोड़ों के कोयले में आग लगी हुई है.
सोमवार को कुसुंडा एरिया कार्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी
प्रबंधन द्वारा आग नहीं बुझायी जा रही है. इससे कंपनी का करोड़ों का कोयला जलकर राख हो रहा है. राष्ट्र की संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है. बीसीसीएल के उच्चाधिकारी इस पर कार्रवाई करे, अन्यथा सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय कुसुंडा के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. जमसं के केंद्रीय महामंत्री सिद्धार्थ गौतम के निर्देश पर प्रदर्शन किया गया. मौके पर गौरीशंकर चौहान, बलवंत सिंह, राम नारायण सिंह, अवधेश सिंह, विष्णु रवानी, सुभाष यादव, श्रवण सिंह, संजय कुमार, अमित पासवान, बदरुद्दीन अंसारी, जय प्रकाश सिंह, सुनील कुमार सिंह, किशोर कुमार, शिवमुनि राजभर, धनेश्वर प्रसाद, राजेश चौहान, पप्पू रजक, संतोष कुमार झा, बिंदेश्वर सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है