Dhanbad News : जेसीआइ चिरकुंडा-बराकर अध्याय ने मिडकॉन में जीते 26 पुरस्कार

Dhanbad News : अध्याय के सदस्यों ने जतायी खुशी, टीम को दी बधाई

By MANOJ KUMAR | July 3, 2025 7:46 PM
feature

Dhanbad News : जेसीआइ चिरकुंडा-बराकर अध्याय ने व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआइ जोन-3 की रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आयोजित मिडकॉन की विभिन्न श्रेणियों में 26 पुरस्कार जीत कर सफलता का परचम लहराया है. इस प्रदर्शन पर चिरकुंडा-बराकर अध्याय के सभी सदस्यों ने खुशी जताते हुए टीम को बधाई दी है. अध्याय से शाखा अध्यक्ष प्रिया गढ़यान, जोन डायरेक्टर राहुल खरकिया, राकेश अग्रवाल, अभिषेक गढ़यान, पूनम खरकिया, जया अग्रवाल, आदर्श खरकिया, कीर्ति नारायण ने मिडकॉन में शिरकत की. जोन डायरेक्टर (ग्रोथ एंड डेवलपमेंट) राहुल खरकिया ने बताया कि छह माह के कार्यकाल में चिरकुंडा-बराकर अध्याय ने बेहतर काम किया और मिडकॉन में 26 पुरस्कार जीतने में सफल रहा. मिडकॉन में मुख्य रूप से जोन प्रेसिडेंट जेसी गौरव अरोड़ा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी राखी जैन, प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ तिवारी, रांची जेसीआइ के अध्यक्ष व आयोजक प्रतीक जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version