Dhanbad News : दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर मंडल के सलगा झरी वेस्ट केबिन पर और आद्रा मंडल में विकास कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे की ओर से जारी सूचना में इसमें धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. 23 व 25 जून को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद- झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं 21 से 23 जून तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया गया है. वापसी में 21 से 23 जून तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया गया है. 23 और 29 जून को ट्रेन संख्या 68079 व 68080 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू पैसेंजर महुदा तक ही जायेगी और यहीं से प्रारंभ होगी.
संबंधित खबर
और खबरें