Dhanbad News: झरिया को चौथे दिन भी नहीं मिला पानी, आक्रोश

Dhanbad News: जल भंडारण शुरू, झरिया क्षेत्र में आज से होगी जलापूर्ति

By OM PRAKASH RAWANI | June 23, 2025 1:59 AM
an image

Dhanbad News: झरिया शहर में रविवार को चौथे दिन भी जलापूर्ति नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. व्यवसायी संगठनों ने जमाडा के खिलाफ आंदोलन की चेतवानी दी है. इधर, जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र स्थित दामोदर नदी का जल स्तर कम होने पर जल भंडारण का कार्य शुरू हो गया है. सोमवार की दोपहर में झरिया क्षेत्र में जलापूर्ति होने की संभावना है. लगातार बारिश के कारण तेनुघाट डैम से पानी छोडने के बाद दामोदर नदी का जल स्तर बढ़ गया था. इससे जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र के इंटेक वॉल्व में जलकुंभी फंसने से जलापूर्ति बाधित थी. रविवार को दामोदर नदी का जलस्तर कम होने के बाद इंटेक वॉल्व की सफाई कर 9 व 12 एमजीडी में जल भंडारण शुरू किया गया है. पाथरडीह इलाके में 18 इंच पाइप लाइन से पानी की सप्लाई की जा रही है. रविवार को भौंरा क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जा रही है. झरिया जल मीनार में 30 इंच पाइप लाइन से पानी भेजा जा रहा है. जल भंडारण के बाद झरिया में पानी की सप्लाई की जायेगी. जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र के अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि नदी से सटे ट्रीटमेंट प्लांट के इंटेक वॉल्व की सफाई कर पाथरडीह लाइन में जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. झरिया में जल भंडारण किया जा रहा है. सोमवार की सुबह झरिया क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जायेगी.

व्यवसायी संगठनों ने जमाडा के खिलाफ किया प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version