झरिया विधायक का आवेदन नहीं पहुंचा तो जिलाध्यक्ष ने ठोंकी झरिया विस पर अपनी दावेदारी

आवेदन के अंतिम दिन जिला कांग्रेस कार्यालय में रही नेताओं की गहमागहमी

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 2:30 AM
feature

वरीय संवाददाता, धनबाद.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 81 विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से संभावित प्रत्याशी अपना आवेदन पत्र संबंधित जिलाध्यक्ष के पास जमा कर रहे हैं. ऐसे में विधानसभा टिकट को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में आवेदन के अंतिम दिन पार्टी प्रत्याशी व समर्थकों की गहमागहमी रही. धनबाद विधानसभा सीट से टिकट के लिए 24, झरिया व बाघमारा से पांच-पांच नेताओं ने अपनी दावेदारी की है, जबकि निरसा व सिंदरी से सात-सात नेताओं ने आवेदन किया है. धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह ने झरिया व कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने धनबाद विधानसभा से टिकट के लिए अपनी दावेदारी की है. श्री सिंह ने कहा कि झरिया की वर्तमान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की ओर से टिकट की दावेदारी को लेकर आवेदन नहीं आया है. उनका नामांकन आता तो शायद मै टिकट की दावेदारी नहीं करता. झरिया ही मेरी जन्म और कर्म भूमि रही है. मैं पूर्व में भी झरिया विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी कर चुका हूं. हालांकि पार्टी हाइकमान का जो भी निर्णय होगा, मुझे स्वीकार है.

किसने किस विधानसभा सीट से टिकट के लिए दिया है आवेदन

धनबाद विधानसभा @ 24 ने किया आवेदन : धनबाद विधानसभा से कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, शमशेर आलम, प्रोफेसर डीके सिंह, भानु प्रताप, राहुल देव उर्फ अवधेश पासवान, गजेंद्र सिंह, जीतेश सिंह, नवीन कुमार सिंह, सैयद आमिर हाशमी, जाहिर अंसारी, सोहराब अंसारी, सैयद मतलूब हाशमी, शैलेश सिंह, हरेंद्र साही, मो. जुबेर उर्फ तबरेज, निसार आलम, बबलू दास, प्रसाद निधि, मयूर शेखर झा, रणविजय सिंह, मो तारिक, अनवर शमीम, गुड़िया देवी व देवेंद्र कुमार ने अपनी दावेदारी की है.

झरिया-बाघमारा से पांच-पांच आवेदन :

निरसा व सिंदरी से सात-सात आवेदन :

निरसा विधानसभा से बबलू दास, सुदामा भंडारी, आमिर उरवा, दुर्गा दास, सौरव अली, अर्जुन भीम व वीरेंद्र यादव ने अपनी दावेदारी की है. जबकि सिंदरी विधानसभा से संतोष चौधरी, मधुसूदन मोदक, सोहराब अंसारी, बबीता शर्मा, वीरेंद्र यादव, महेंद्र पासवान व हेमंत जयसवाल ने टिकट के लिए आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version