Jharkhand Chunav 2024: सीएम हेमंत सोरेन बोले, सरकार बनी तो हर गरीब को देंगे सालाना एक-एक लाख रुपए
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने चुनावी जनसभा में माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि दोबारा गठबंधन की सरकार बनी तो हर गरीब के खाते में अगले पांच साल तक सालाना एक-एक लाख रुपए भेजे जाएंगे.
By Guru Swarup Mishra | November 13, 2024 5:48 PM
Jharkhand Chunav 2024: सिंदरी(धनबाद), अजय उपाध्याय-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बलियापुर हवाई पट्टी (रनवे) पर इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो के पक्ष में चुनावी सभा की और उन्हें विजयी बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने प्रवासी मजदूरों, महिलाएं और बहनों समेत हर वर्ग का ख्याल रखा. सरकार बनी तो हर गरीब के खाते में सालाना एक-एक लाख रुपए अगले पांच साल तक भेजे जाएंगे.
कोरोना में प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित लाया गया झारखंड
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना महामारी में उनकी सरकार ने बेहतर कार्य किया. आपदा में भी झारखंड सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया. बस, ट्रेन और हवाई जहाज से उन्हें सुरक्षित झारखंड लाया गया. कोरोना की चपेट में यहां के विधायक भी आ गए. सरकार उनका इलाज करा रही है.
सरकार बनी तो मंईयां योजना के तहत मिलेंगे 2500 रुपए
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दोबारा उनकी सरकार बनती है तो दिसंबर से 2500 रुपए खाते में जाएंगे. मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि मिलेगी. हर मां-बहन को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने को वे प्रतिबद्ध हैं. इस दिशा में वे निरंतर प्रयासरत हैं. इस बार गठबंधन के उम्मीदवार चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो को वोट देकर विजयी बनाएं.
हर गरीब को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी सरकार
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में फिर उनकी सरकार बनी तो अगले पांच साल तक एक-एक लाख रुपए हर वर्ष, हर परिवार के खाते में भेजे जाएंगे. सरकार हर गरीब को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .