हिंदू को बांटना चाहते हैं राहुल गांधी, हम नहीं होने देंगे, धनबाद में बोले हिमंता बिस्व सरमा
Jharkhand Chunav 2024: हिमंता बिस्व सरमा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. कहा है वे हिंदू को बांटना चाहते हैं.
By Mithilesh Jha | November 16, 2024 2:55 PM
Jharkhand Chunav 2024|धनबाद, संजीव झा : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत इंडिया के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. एक ओर राहुल गांधी भाजपा और उसके सहयोगी दलों पर आरक्षण खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं, तो भाजपा ने कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने का आरोप लगाया है.
धनबाद में हिमंता बिस्व सरमा की जनसभा
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वह हिंदुओं को बांटना चाहते हैं. हिमंता ने धनबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होगा. राहुल गांधी के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.
आलमगीर और इरफान को सर्विसिंग के लिए गंगा में भेजना है- सरमा
हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि आलमगीर आलम और इरफान अंसारी को सर्विसिंग के लिए गंगा नदी में भेजना है. संताल परगना में कुछ जगहों पर शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी का मुद्दा भी उन्होंने उठाया. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में छुट्टी शुक्रवार को नहीं, मंगलवार को मिलनी चाहिए.
भावी पीढ़ी के लिए भाजपा को दें वोट – हिमंता बिस्व सरमा
असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता ने विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किए जाने के मुद्दे पर भी झारखंड की वर्तमान सरकार को घेरा. कहा कि अगर झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा है, तो हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी जगह होनी चाहिए. हिमंता ने अपील की कि भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए झारखंड की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करें. झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाएं.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .