Jharkhand Chunav 2024: धनबाद में दूसरे चरण के मतदान के लिए क्या है तैयारी, 3 स्थानों पर बनाये गये हैं डिस्पैच सेंटर

Jharkhand Chunav 2024 : धनबाद में दूसरे चरण के मतदान को लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. तीन स्थानों पर डिस्पैच सेंटर बनाया गया है.

By Sameer Oraon | November 17, 2024 2:52 PM
feature

Jharkhand Chunav 2024, धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. इसे लेकर धनबाद में प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. विधानसभा चुनाव को लेकर तीन स्थानों पर डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम सहित अन्य चुनाव सामग्री का वितरण 19 नवंबर को होगा.

राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में होगा डिस्पैच सेंटर

धनबाद, झरिया एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री का डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद से होगा. यहां तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पंडाल बनाया गया है. साथ ही कलस्टर वार ईवीएम सहित अन्य चुनावी सामग्री देने के लिए काउंटर बनाया गया है. सभी काउंटरों पर अधिकारियों और कर्मियों की तैनाती की गयी है. मतदान दल यहीं से मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान करेगा.

Also Read: रांची पुलिस की कार्रवाई पर हिमंता विस्वा सरमा बोले- जहां अमित शाह ठहरे थे, वहां क्यों मारा गया छापा

सिंदरी और टुंडी विधानसभा के मतदान सामग्री का वितरण कहां होगा

सिंदरी और टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान सामग्री का वितरण कृषि बाजार समिति के प्रांगण से होगा. यहां भी दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाया गया है. साथ ही कई काउंटर भी होगा. निरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान सामग्री का वितरण राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा से होगा. यहां से मतदान दलों को बूथों पर भेजा जायेगा.

Also Read: इस सीट पर 44 सालों से JMM कर रही राज, जहां कभी नहीं खिला कमल

डीसी, एसएसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन ने शनिवार को जिला कोषागार में पोस्टल बैलेट के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट को सुरक्षित रखने समेत अन्य दिशा निर्देश दिये. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, संजय कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version