Jharkhand Crime: धनबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, चार हिरासत में

Jharkhand Crime: झारखंड के धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम हो गयी है. असामाजिक तत्वों ने गांव की शांति भंग करने की कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.

By Guru Swarup Mishra | September 10, 2024 3:59 PM
an image

Jharkhand Crime: चिरकुंडा (धनबाद), प्रवीण कुमार चौधरी: धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार को माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की सक्रियता के कारण स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. शांति बहाली के लिए पुलिस की तैनाती की गयी है.

चार युवक हिरासत में

चिरकुंडा थाना क्षेत्र की डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत की सीएमडब्ल्यू कॉलोनी के महावीर मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान को दी. उन्होंने मंदिर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और चिरकुंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पुलिस के समक्ष ही गाली-गलौज करने लगी महिलाएं

थाना प्रभारी रामजी राय पुलिस बल के साथ महावीर मंदिर पहुंचे और मंदिर में पड़े मांस के टुकड़े को हटवाया. उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की. पंचायत भवन में एसडीपीओ रजत माणिक बाखला की उपस्थिति में बैठक की गयी और लोगों की शिकायत सुनी गयी. मोहल्ले के लोग इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. फिर सभी मंदिर के पास आए तो दूसरे समुदाय की कुछ महिलाएं पुलिस प्रशासन और भीड़ के समक्ष ही गाली-गलौज करने लगीं. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

पुलिस की तैनाती से स्थिति नियंत्रण में

मौके पर काफी संख्या में मौजूद पुलिस अधिकारी और जवानों के रहने के कारण स्थिति नियंत्रण में रही. एसडीपीओ ने इन्हें लिखित शिकायत देने के लिए कहा. रामजी साव द्वारा लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गयी. उन्होंने उपस्थित लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया. कार्रवाई के भरोसे के बाद लोग शांत हुए. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मंदिर के पास पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Also Read: साहिबगंज में बोले राज्यपाल संतोष गंगवार- सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, यह जानने आया हूं आपके पास

Also Read: झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता और साइंटिस्ट गुंजन कुमार को गृह मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित, जानें वजह

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version