Jharkhand Crime News: सुरुंगा में आधी रात को घर में घुसकर अपराधियों ने फोड़े बम, सामने आया VIDEO

Jharkhand Crime News: धनबाद जिले के अलकडीहा ओपी अंतर्गत सुरुंगा में अपराधियों ने रैयत विस्थापित ग्रामीण मोर्चा के पांडव रजक के घर में पहुंचकर आतंक मचाया.

By Mithilesh Jha | October 12, 2024 5:37 PM
an image

Table of Contents

Jharkhand Crime News: धनबाद जिले में अपराधियों ने दुर्गा पूजा के बीच आधी रात को घर में घुसकर तांडव मचाया. बमबाजी की. बम फटने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे, तो अपराधी भाग खड़े हुए. घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 12:40 बजे की है.

रैयत विस्थापित ग्रामीण मोर्चा के पांडव रजक के घर अपराधियों का तांडव

धनबाद जिले के अलकडीहा ओपी अंतर्गत सुरुंगा में अपराधियों ने रैयत विस्थापित ग्रामीण मोर्चा के पांडव रजक के घर में पहुंचकर आतंक मचाया. अपराधियों ने बम भी फोड़ा. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हां, एस्बेस्टस का घर क्षतिग्रस्त हो गया.

आधी रात को 12:40 बजे पांडव रजक के घर में आ धमके अपराधी

भुक्तभोगी पांडव रजक ने इसकी सूचना अलकडीहा ओपी प्रभारी को दी. फोन पर सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी रजक के घर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. पांडव रजक ने बताया कि वे लोग घर में सोए हुए थे. इसी बीच, रात के करीब 12:40 बजे अपराधी घर में आ धमके. बम फोड़ना शुरू कर दिया.

बमबाजी के बाद से सदमे में है पांडव रजक का परिवार

कुछ ही देर बाद अपराधी वहां से भाग गए. बम फूटने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए. फिलहाल पांडव रजक का परिवार सदमे में है. अपराधियों ने बम क्यों फोड़े, इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read

Dhanbad News: विजय दशमी के दिन एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी

एंबुलेंस मिलना होगा मुश्किल, बकाया वेतन की मांग पर 24 अक्टूबर से हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version