Jharkhand Crime: धनबाद में महिला का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी, धड़ खोज रही पुलिस
Jharkhand Crime: धनबाद में एक महिला का कटा हुआ सिर तालाब से बरामद किया गया है. पुलिस धड़ की खोज कर रही है. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
By Guru Swarup Mishra | August 31, 2024 9:15 PM
Jharkhand Crime: भूली (धनबाद)-धनबाद के भूली थाना क्षेत्र की पांडरपाला दास बस्ती स्थित पंपू तालाब में शनिवार को एक अज्ञात महिला का कटा हुआ सिर तैरता हुआ मिला. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. यहां लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भूली पुलिस को दी. बैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन व भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने तत्काल गोताखोर के दल को बुलाया और शरीर के अन्य हिस्से की खोजबीन शुरू की. हालांकि, घंटों प्रयास के बाद भी धड़ नहीं मिला. बाद में पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया.
कटे सिर के कान में मिली कानबाली
पुलिस को महिला के कटे सिर के कान में कानबाली मिली है. इसी वजह से पुलिस को अंदेशा जता रही है कि उक्त सिर महिला का है. पुलिस के अनुसार लगभग एक सप्ताह से कटा सिर पानी में था. लंबे समय से पानी में पड़े होने के कारण सिर का चेहरा पूरी तरह फूल गया है.
कोर्ट के निर्देश पर होगा सिर का बोन पोस्टमार्टम
कटे सिर की शिनाख्त नहीं हो पायी है. एसएनएमएमसीएच के मॉर्चरी में कटे सिर को रखा गया है. अब कोर्ट के निर्देश पर कटे सिर का बोन पोस्टमार्टम होगा. सोमवार को पुलिस कोर्ट से कटे सिर का बोन पोस्टमार्टम कराने की अनुमति मांग सकती है.
जांच में जुटी पुलिस
बैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. कटे सिर के धड़ की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीम आस-पास के इलाकों में लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. हाल के दिनों में घर से लापता हुई महिलाओं की जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .