बाघमारा में उम्मीदवार की पर्ची जलाई, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प, देखें Video
Jharkhand Elections 2024: बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक निर्दलीय उम्मीदवार की पर्ची को भाजपा समर्थकों ने जला दिया.
By Mithilesh Jha | November 20, 2024 12:01 PM
Jharkhand Elections 2024|बाघमारा (धनबाद), उमेश श्रीवास्तव : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मतदान के दौरान धनबाद जिले की बाघमारा विधानसभा सीट पर तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है. दो प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया. इसके पहले बेहराकुदर में भी दो पक्षों में पर्ची को लेकर विवाद हो गया था. ऑब्जर्वर और डीएसपी ने हंगामा कर रहे राजनीतिक दलों के समर्थकों को खदेड़ दिया.
भाजपा समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशी की पर्ची जलाई
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थक पर्ची बांट रहे थे. उनकी पर्ची पर उम्मीदवार का फोटो छपा था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने इसका विरोध किया. भाजपा समर्थकों ने रोहित यादव की पर्ची को जला दिया. इसकी वजह से स्थिति कुछ देर तक तनावपूर्ण हो गई. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया.
नियम हाई स्कूल मैदान में पुलिस बल तैनात
निर्दलीय उम्मीदवार की पर्ची को जलाए जाने के बाद नियम हाई स्कूल मैदान में भाजपा समर्थकों एवं निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों के बीच तनातनी का माहौल हो गया. समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. झारखंड में दूसरे चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
रोहित यादव ने धनबाद सांसद और शरद यादव पर लगाए आरोप
बाघमारा के निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने धनबाद के सांसद ढुलू महतो और भाजपा प्रत्याशी शरद महतो पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा है कि शरद महतो अपनी हार देखकर गुंडागर्दी पर उतारू हो गये हैं. जनता इसका जवाब वोट से दे रही है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .