Jharkhand News: धनबाद के कतरास में BCCL कर्मी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand News: धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में बीसीसीएल कर्मी का शव बरामद किया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है.

By Sameer Oraon | February 15, 2025 2:46 PM
an image

धनबाद, सुमन सिंह : धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में एक युवक का शव शनिवार के अहले सुबह बरामद किया गया. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान जहानाबाद निवासी शंकर भुईयां के रूप में हुई है. वह बीसीसीएल में कार्यरत था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

धनबाद की खबरें यहां पढ़ें

मौत की स्पष्ट वजह नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वे लोग सुबह सुबह शौच के लिए जंगल के लिए ओर जा रहे थे तभी सड़के किनारे एक झाड़ी में एक व्यक्ति का शव औंधे मुंह गिरा हुआ मिला. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक अपने ससुराल गजलीटांड में ही रहता था. वह मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला है. फिलहाल मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.

Also Read : नगर परिषद से नगर निगम बना चास, नहीं बना कचरा निस्तारण प्लांट, जगह-जगह गंदगी का अंबार

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version