Jharkhand Politics: सुदेश महतो पहुंचे धनबाद, हिलटॉप हिंसक झड़प और MP ऑफिस में आगजनी पर क्या बोले?
Jharkhand Politics: आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो धनबाद पहुंचे. उन्होंने हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हिंसक झड़प और सांसद के कार्यालय में हुई आगजनी पर कहा कि पूरे कोयलांचल की ऐसी ही स्थिति है.
By Guru Swarup Mishra | January 27, 2025 6:08 PM
Jharkhand Politics: धनबाद, सुमन सिंह-आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हिंसक झड़प और सांसद के कार्यालय में आगजनी मामले को लेकर कहा कि पूरे कोयलांचल की यही स्थिति है. जहां विरोध नहीं किया जाता, वहां वर्चस्व स्थापित कर लिया जाता है. जहां विरोध किया जाता है, वहां हिंसक झड़प होती है. इससे रैयतों में भय है. बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया के जीएम को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सदन में भी अपनी बात रखेंगे. इस घटना में आजसू सांसद पब्लिक के लिए खड़े दिखे, लेकिन दूसरे सांसद कहीं नहीं दिखे. वे सोमवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
सुदेश महतो ने रैयतों और ग्रामीणों से ली जानकारी
आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने सोमवार को धनबाद का दौरा किया. उन्होंने बाबुडीह स्थित हिलटॉप स्थल, रैयत गांव ब्राह्मणडीहा और सिनीडीह स्थित आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं, रैयतों और ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली. मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, देवशरण भगत समेत स्थानीय नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
धनबाद जिले के धर्माबांध ओपी क्षेत्र के हिलटॉप आउटसोर्सिंग में 9 जनवरी को हिंसक झड़प हुई थी और मधुबन थाना क्षेत्र में आजसू से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यालय में आगजनी की घटना हुई थी.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .