Dhanbad News: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का प्रांतीय अधिवेशन छह जुलाई को
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय अधिवेशन "नई उमंग " आगामी छह जुलाई (रविवार) को राज विलास रिसोर्ट, गोविंदपुर में आयोजित होगा. केंद्रीय कानून मंत्री व केंद्रीय रक्षा मंत्री कार्यक्रम में होंगे शामिल
By ASHOK KUMAR | July 4, 2025 1:45 AM
धनबाद.
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय अधिवेशन “नई उमंग ” आगामी छह जुलाई (रविवार) को राज विलास रिसोर्ट, गोविंदपुर में आयोजित होगा. इसमें झारखंड के सभी जिलों से 500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस अवसर पर सत्र 2025–27 के लिए नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल पदभार ग्रहण करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, स्वागत मंत्री ललित कुमार झुनझुनवाला, प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार जैन एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, राजेश रिटोलिया ने धनबाद क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय न्याय व कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ होंगे. कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी, प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया उपस्थित रहेंगे. प्रांतीय महामंत्री द्वारा अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी. अधिवेशन में स्मारिका का विमोचन, सम्मान समारोह एवं अतिथियों को स्मृति-चिह्न प्रदान किया जायेगा. स्वागत भाषण नंदलाल अग्रवाल देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .