Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने परिवारवाद पर BJP को घेरा, कहा-जलेश्वर महतो को विजयी बनाएं
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav : झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने धनबाद के कतरास में परिवारवाद पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि बाघमारा में बीजेपी को परिवारवाद दिखाई नहीं देता है. वह हमेशा कांग्रेस को ही परिवारवाद वाली पार्टी कहती रहती है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जलेश्वर महतो को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
By Kunal Kishore | October 29, 2024 7:41 PM
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: धनबाद के कतरास रानी बाजार में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी कहनेवाली भाजपा बाघमारा और पूरे झारखंड में क्या कर रही है, यह पूरे देश की जनता देख रही है. भाजपा को बाघमारा में परिवारवाद नहीं दिखायी दे रहा है. उन्होंने कहा कि बाघमारा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जलेश्वर महतो को भारी मतों से विजयी बनाएं.
केंद्र सरकार झारखंड का बकाया नहीं दे रही: गुलाम अहमद मीर
झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया केंद्र सरकार नहीं दे रही है. झारखंड सरकार ने कई बार बकाए की मांग की, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
हेमंत सोरेन सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
गुलाम अहमद मीर ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने कृषि लोन माफ कर किसानों को काफी राहत पहुंचायी है. यह भाजपा को नहीं पच रहा है. झारखंड सरकार दिसंबर से महिलाओं को 2500 रुपये देगी.
टिकट नहीं मिलने पर कर रहे नामांकन: गुलाम अहमद मीर
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि चार दिन पहले कांग्रेस में आये कुछ लोगों को टिकट नहीं मिला, तो वैसे लोग नामांकन करने लगे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
लोकसभा सांसद ने की जलेश्वर महतो को जिताने की अपील
लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलायीं. घर-घर सरकारी योजनाओं को पहुंचाया गया. झारखंड में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जलेश्वर महतो को भारी मतों से जिताएं.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .