Dhanbad News: जेएलकेएम ने मांडू विधायक का पुतला जलाया
डुमरी विधायक के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में जेकेएलएम कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कहा गया कि मांडू विधायक मांफी मांगे.
By ASHOK KUMAR | June 25, 2025 1:26 AM
धनबाद/तोपचांची.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मांडू विधायक का पुतला फूंका गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने डुमरी विधायक जयराम महतो के प्रति सार्वजनिक रूप से अमर्यादित, अपमानजनक एवं अभद्र टिप्पणी की है. मांडू विधायक अविलंब सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. विधानसभा अध्यक्ष से मामले को संज्ञान लेने की अपील की गयी. विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष शक्ति नाथ महतो, केंद्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल, धनबाद लोकसभा पूर्व प्रत्याशी एकलाख अंसारी, बाघमारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीपक रवानी, धनबाद विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सपन मोदक, केंद्रीय अध्यक्ष एससी मोर्चा हरेंद्र रजक, केंद्रीय उपाध्यक्ष राजा दास,केंद्रीय प्रमंडलीय प्रवक्ता इकबाल हुसैन अंसारी, नगर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अध्यक्ष डिम्पल चौबे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष धनबाद भारती देवी, जिला महासचिव सलाउद्दीन अंसारी, जिला सचिव चांदनी कुमारी, आरती देवी, विकास महतो, मुखिया महतो, भीम महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .