Dhanbad News : साक्ष्य के अभाव में झामुमो नेता देबू महतो बरी

अदालत से : धनबाद नगर निगम के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर आवागमन बाधित करने के एक मामला

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 11, 2025 2:18 AM
an image

धनबाद नगर निगम के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर आवागमन बाधित करने के एक मामले में गुरुवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी समा रोशनी कुल्लू की अदालत ने ने झामुमो नेता देबू महतो को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. ज्ञात हो कि 11 दिसम्बर 2013 को नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर व भ्रष्टाचार के खिलाफ श्री महतो के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया गया था. इसके बाद मामला दर्ज किया गया. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता सपन कुमार पाल ने पैरवी की. मौके पर संजय सोरेन, रमेश महतो, विजय महतो, प्रमुख सिंह, राजू साव आदि मौजूद थे.

टेंडर घोटाला में आरोपियों को की गयी पुलिस पेपर की सप्लाई :

रंगदारी मामले में महमूद को नहीं मिली राहत :

गजुआटांड़ निवासी अख्तर आलम से जमीन को लेकर एक लाख रुपये रंगदारी मांगने व मारपीट करने के मामले में आरोपित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अमलाटांड़ निवासी मोहम्मद महमूद की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार को हुई. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो इसरायल अंसारी ने बहस की. वहीं अपर लोक अभियोजक ने अपना पक्ष रखा. अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 22 तय कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version