शहर में बिलिंग व्यवस्था फिर से ठप हो गयी है. लगभग चार लाख उपभोक्ताओं को दो माह से बिजली बिल नहीं मिला है. इससे उपभोक्ता परेशान है. बिजली बिल को लेकर उपभोक्ता जेबीवीएनएल के विभिन्न कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. एक साथ दो से ज्यादा माह का बिजली बिल आने से अधिक रकम भुगतान करना होगा. इस रकम को भुगतान करने में कई लोगों को परेशानी होगी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. जेबीवीएनएल के जीएम अशोक कुमार सिन्हा ने बिलिंग एजेंसी एक्सप्लाेरोटेक को इस माह बिलिंग नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
संबंधित खबर
और खबरें