Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को महाप्रबंधक जेसी राय व संयुक्त मोर्चा के नेताओं के बीच वार्ता हुई. नेताओं ने कई मुद्दे उठाये. इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि सीआइएसएफ डीआइजी से बात कर 35 नंबर खदान से सीआइएसएफ जवानों को हटा कर पावर हाउस में ड्यूटी लगायी जायेगी. ठेकेदार को नोटिस भेज कर पावर प्लांट में चहारदीवारी बनवायी जायेगी. निदेशक कार्मिक से मिलकर भौंरा हॉस्पिटल में जल्द स्थायी फार्मासिस्ट पदस्थापित किया जायेगा. मजदूरों को वेतन पर्ची उपलब्ध करायी जायेगी. समुचित लाइट की व्यवस्था की जायेगी. वार्ता में जीएम के अलावा एजीएम सुशील कुमार, एपीएम सुधांशु महाजन, एसीइ ऋषिकेश कदम जबकि नेताओं में एसके शाही, उदय प्रसाद साहू, संन्यासी नायक, धनंजय कुमार, रंजीत यादव, धनंजय कुमार सिंह, निरंजन कालिंदी, जसवंत सिंह, एलएन प्रसाद, नुनूलाल पासवान, वीरेंद्र महतो, संतोष महतो, संजीत कुमार, नंदकिशोर सिंह, नारायण पासवान, धनेश्वर रवानी, आनंद रवानी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें