Dhanbad News: जोसा काउंसलिंग 2025 : घटाया गया सीट स्वीकृति शुल्क

जोसा 2025 के तहत आइआइटी व एनआइटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है. इस बार सीट स्वीकृति शुल्क घटा दिया गया है.

By ASHOK KUMAR | June 9, 2025 12:22 AM
an image

धनबाद.

जोसा 2025 के तहत आइआइटी व एनआइटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है. जोसा काउंसलिंग 2025 में इस बार सीट स्वीकृति शुल्क यानी सीट पक्की कराने की राशि घटा दी गई है. इसका मतलब है कि छात्रों पर अब आर्थिक बोझ थोड़ा कम होगा. पहले सामान्य वर्ग के छात्रों को 35 हजार रुपये लगते थे, अब सिर्फ 30 हजार रुपये लगेंगे. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, इडब्ल्यूएस को अब सिर्फ 15 हजार रुपये देने होंगे. इस श्रेणी के छात्रों को 2500 रुपये की राहत दी गयी है. इसमें 5,000 रुपये की जोसा प्रोसेसिंग फीस भी शामिल है. ये फीस सीट कन्फर्म करने के लिए जमा करनी होती है, वरना सीट रद्द हो सकती है.

शुल्क पहले ही जमा करने की सुविधा

अब छात्र काउंसलिंग शुरू होने से पहले ही सीट स्वीकृति शुल्क और प्रक्रिया शुल्क जमा कर सकते हैं. पहले कई छात्र सीट आवंटित होने के बाद शुल्क भरना भूल जाते थे, जिससे उनकी सीट रद्द हो जाती थी.

अब 128 संस्थानों में मिलेगा दाखिला

इस बार जोसा के तहत सात नए तकनीकी संस्थानों को जोड़ा गया है, जिससे अब कुल 128 संस्थानों में दाखिले की व्यवस्था होगी. इसमें पुराने आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइटी, आइआइएससी बेंगलुरु के साथ कुछ नए संस्थान शामिल किये गये हैं. नये जुड़े संस्थानों में एनआइइएफटी गोरखपुर, एनआइइएफटी राजस्थान, एनआइइएफटी पटना, एनआइइएफटी रोपड़, राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी अमेठी, इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी जम्मू-कश्मीर और जीएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस इंदौर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version