शनिवार की शाम लगभग सात बजे जीटी रोड ऊपर बाजार मोड़ में कोलकाता लेन पर करीब 32 वर्षीय युवक तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक के आगे कूद गया. युवक की मंशा भांपकर ट्रक चालक ने पावर ब्रेक लगा दी. इससे युवक की जान बाल-बाल बच गयी. तब तक ट्रैफिक पुलिस व आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया. इस दौरान युवक ने ईंट से अपने ही सिर पर प्रहार कर लिया. इससे वह लहूलुहान हो गया. वह बार-बार पकड़ से छूटने की कोशिश कर रहा था. वह खुद बुदबुदा रहा था कि पारिवारिक टेंशन जान ले लेगा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. काफी कोशिश के बाद भी उसने पता-ठिकाना नहीं बताया. लोगों ने बताया कि वह निकट के ही किसी गांव का है. पारिवारिक कारणों से वह बेहद तनाव में था.
संबंधित खबर
और खबरें