Dhanbad News: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ काला हीरा का समापन
सामुदायिक भवन सीसीडब्ल्यूओ में आयोजित ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा,डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल ''काला हीरा'' का समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया. समापन समारोह में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी.
By ASHOK KUMAR | July 22, 2025 9:41 PM
धनबाद.
सामुदायिक भवन सीसीडब्ल्यूओ में आयोजित नौंवें ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा,डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल ””काला हीरा”” का समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया. आज समापन समारोह की शुरुआत ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के संरक्षक राजेंद्र बगड़िया, महासचिव सतीश कुंदन व अन्य पदाधिकारियों व स्थानीय अतिथियों ने संयुक्त रूप से की. कोमल सिंह ने सिर पर घड़ा व पैर के नीचे कटोरा रख नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. वहीं स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य व गायन की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. दूरदर्शन के पूर्व कलाकार एवं गायक रविकांत उर्फ आर्य कुमार ने लिखे जो खत तुम्हें…,वो मुकद्दर का सिकंदर कहलाएगा… आदि सदाबहार गीत गाकर दर्शकों की तालियां बटोरीं. विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने एकल अभिनय प्रस्तुत किया.
”गज फुट इंच” की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा
इनका रहा सक्रिय योगदान
आयोजन को सफल बनाने में क्लब इंडिया के अध्यक्ष संतोष रजक, काला हीरा संस्था के सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय, वाइस प्रेसिडेंट मिताली मुखर्जी, देवनारायण, उत्तम विश्वकर्मा, सतीश कुमार, रविकांत उर्फ आर्या कुमार शिवानी, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, सरसी चंद्रा, संजय चंद्रा, यूसी मिश्रा, चंद्रिका राम सक्रिय रहे.
विजेताओं को किया गया सम्मानित
समापन समारोह में सभी विजेताओं को अतिथियों ने स्मृति चिह्न, मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के चौथी वर्षगांठ पर मंच पर केक काटकर सभी पदाधिकारिओं, नाट्य कलाकारों ने एक-दूसरे को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .