Dhanbad News: ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर से निकली कलश यात्रा
सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रीश्री महाकाली माता एवं ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर पांडरपाला से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं.
By ASHOK KUMAR | July 29, 2025 2:06 AM
धनबाद.
सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रीश्री महाकाली माता एवं ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर पांडरपाला से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं. कलश यात्रा मां काली के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु राजेंद्र सरोवर पहुंचे. वहां कलश में जल भरकर सभी वापस मंदिर प्रांगण पहुंचे. यहां पुजारी मुन्ना पाठक के आचार्यत्व में धार्मिक अनुष्ठान कराया गया. भारी बारिश के बावजूद कलश यात्रा में शामिल महिलाएं उत्साह से भरी थीं. वहीं 29 जुलाई को ओंकारेश्वर नाथ महादेव शिवलिंग का शृंगार कर रुद्राभिषेक किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री महाकाली माता एवं ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर पांडरपाला समिति के लोकनाथ महतो, छोटू महतो, पंकज सिन्हा, नवलेश शर्मा, हुलास दास, अरविंद राय, मनोज महतो, दुखहरण प्रसाद, धनेश्वर महतो, राजू कुमार, प्राण राय, विनय चौरसिया, सुबोध ठाकुर, मनोज पंडित, शंभु यादव, रमाशंकर मिस्री, आदित्य कुमार आदि सक्रिय रहे.
शक्ति मंदिर में 1008 बेलपत्र से हुआ अभिषेक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .