Dhanbad News : कंचनपुर में हनुमत महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

Dhanbad News : कंचनपुर में हनुमत महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 5, 2025 5:36 PM
an image

Dhanbad News : पाथरगड़िया पंचायत की कंचनपुर बस्ती में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 हनुमत महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. उसमें भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा कंचनपुर मंदिर प्रांगण से शुरू होकर कचर्रा, मंझलाडीह, नया कनारी, नगदा बस्ती होते हुए दामोदर नदी के तट पर पहुंची. वहां आचार्यों एवं पुरोहितों के द्वारा पूजा-अर्चना कर कलश में जल भराया गया.

इनकी रही भूमिका

आचार्य दिलीप तिवारी, उपाचार्य प्रवेश पांडेय, रोशन तिवारी, अभिजीत पांडेय, प्रिंस दुबे ने मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना शुरू करायी. यजमान के रूप में सलखु रवानी- सीमा देवी, सागर रवानी-बबिता देवी, रावण रवानी-उमा देवी, मनोज कुमार-पिंकी देवी, बिलास रवानी-बबिता देवी, सुरेश रवानी-गीता देवी,आंनद रवानी- कुमारी रानी, सागर रवानी व उनकी पत्नी शामिल हैं. कार्यक्रम में बद्री रवानी, राम शरण रवानी, भागीरथ रवानी, विक्की कुमार रवानी, विक्रम रवानी, गौतम रवानी, गिरधारी रवानी, गणेश मास्टर, सुनील रवानी, दुर्गा रवानी, अरुण रवानी, हैप्पी रवानी, युगल रवानी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version