Dhanbad News: शोभित रंजन/अजय उपाध्याय, धनबाद. आजादी के लगभग आठ दशक बाद भी धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड की घड़बड़ पंचायत के कालीपुर गांव की स्थिति बदहाल है. विकास की तरह-तरह की योजनाएं शुरू होने के बाद भी इस पंचायत के लोगों को शुद्ध पानी तक नहीं मिल रहा. फ्लोराइड युक्त पानी पी कर लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क तक नहीं है. बीमार पड़ने पर खाट पर लाद कर बीमारों को मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है.
दांत, कमर दर्द, हड्डी डेढ़ी जैसी बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीण :
जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर बसे कालीपुर गांव की स्थिति काफी बदहाल है. ग्रामीणों के अनुसार इस गांव में शुरू से पानी में फ्लोराइड की ज्यादा मात्रा परेशानी का कारण बनी हुई है. गांव में सभी चापाकलों के पानी में फ्लोराइड की अधिक मात्रा होने की वजह से इस पानी को पीने से दांत का खराब होना शुरुआती लक्षण है. गर्दन, कमर, घुटने की हड्डी टेढ़ी होने लगती है. लोग सीधा नहीं चल पाते हैं. सुबह में बिस्तर से उठने में भी दिक्कत होती है. महिलाओं में बांझपन की समस्या भी हो रही है. आंख की रोशनी व किडनी पर भी असर पड़ता है.
आधे घंटे में पानी में जम जाती है पीली परत :
आजादी के बाद से नहीं हुई है सड़क की मरम्मत :
ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से गांव की सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. नुकीले पत्थर युक्त कच्ची सड़क पर चलना पड़ता है. जर्जर सड़क के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. गांव तक एंबुलेंस तो दूर बाइक आने में दिक्कत होती है. कई बार एंबुलेंस गांव तक नहीं आ पाने की वजह से बीमार लोगों को खाट पर लेकर डेढ़ किमी दूर मेन सड़क पर ले जाना पड़ता है. सीएचसी बलियापुर या एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाने में विलंब होने से कई बार लोगों जान चली जाती है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
विजय कुमार महतो :
श्यामपद महतो :
गांव में पीने के पानी के लिए सुविधा नहीं है. यहां आठ चापाकलों में से छह खराब हैं. दो चापाकलों से जो पानी आ रहा है, उसमें फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं.
श्रीराम महतो :
महादेव महतो :
आजादी के समय गांव में बनी सड़क की आज तक एक बार भी मरम्मत नहीं की गयी है. पूरा गांव आठ से दस किलोमीटर में फैला हुआ है. जिसमें मात्र 100 मीटर सड़क की मरम्मत मुखिया के फंड से एक बार हुई थी.
संदीप कुमार महतो :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है