Dhanbad News: केंद्रीय विद्यालय मैथन डैम में चल रहे दो दिवसीय रांची संभाग द्वारा आयोजित क्षेत्रीय फुटबॉल अंडर-14 का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. फाइनल मुकाबला में केंद्रीय विद्यालय मैथन ने केंद्रीय विद्यालय हिनू रांची-1 को 2-0 गोल से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में पांच विद्यालय केंद्रीय विद्यालय हिनू पाली 1 एवं 2, दीपाटोली, लातेहार और मैथन डैम की टीम ने हिस्सा लिया. केंद्रीय विद्यालय मैथन के प्राचार्य प्रवीण कुमार माथुर ने विजेता और उप विजेता टीम के बीच पुरस्कार वितरण किया.
संबंधित खबर
और खबरें